उत्तर प्रदेश
कांशीराम कंपोजिट में स्वेटर पाकर खिले बच्चो के चेहरे

कांशीराम कंपोजिट में स्वेटर पाकर खिले बच्चो के चेहरे
सोनभद्र::कांशीराम कंपोजिट में शिक्षक संकुल की बैठक की गयी जिसमे बच्चो को स्वेटर का कार्य पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया तथा इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र रॉय ने रीडिंग कॉर्नर का उद्घाटन फीता काटकर किया और बच्चो को स्वेटर भी वितरित किये।
इस मौके पर एस, आर, संजय मिश्रा, ए आर,पी, आर,पी, अखिलेश सिंह प्रधानाध्यापिका श्री मती नीलम गिरी बिसरेखी की इंग्लिश मीडियम की प्रधानाध्यापिका श्री
मती क़ौसर जहाँ सिद्दीकी और तमाम शिक्षक संकुल के अद्ध्यपक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश मिश्रा ने किया ।