ड्रोन उड़ाकर विकास खंड दुद्धी के कई गावो का किया हवाई सर्वे

ड्रोन उड़ाकर विकास खंड दुद्धी के कई गावो का किया हवाई सर्वे
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:स्वामित्व योजना के तहत आज मल्देवा , जाबर ,शाहपुर गांव में सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वेयरों द्वारा ड्रोन उड़ाकर,बराईडाड ,पिपरडीह,बैरियाखाडी गांव में हवाई सर्वे किया गया| लेखपाल विमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त तीन गावों में आज आबादी का हवाई सर्वे किया जा रहा है जिससे आबादी की घरौंदी प्रमाण पत्र दिया जा सके, कहा कि सरकार की मंशा है कि जैसे लोगों को खेती की भूमि की खतौनी दी जाती है वैसे आबादी के घर की घरौंदी प्रमाण पत्र लोगों को देना है|उन्होंने बताया कि कल मल्देवा , जाबर ,शाहपुर में ड्रोन उड़ाकर हवाई सर्वे की जाएगी| इस मौके पर हल्का लेखपाल विमलेश कुमार ,सर्वे ऑफ इंडिया के मिथिलेश गुप्ता ,कमलेश गुप्ता ,ग्राम प्रधान मल्देवा ,रामफल यादव मौजूद रहे|
भारी भरकम ड्रोन को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी जो कौतूहल भरी नजरों से उसे देख रहे थे|