उत्तर प्रदेश
गाय बचाने में चक्कर में बाईक सवार हुआ घायल

गाय बचाने में चक्कर में बाईक सवार हुआ घायल
चोपन(अशोक मद्देशिया)द्क्षेत्र के अन्तर्गत सिंदुरिया में मुख्यालय से ओबरा जा रहे बाईक सवार 2 व्यक्ति रास्ते मे गाय को बचाने के चक्कर मे शशि शंकर तिवारी पुत्र स्व राम नरेश तिवारी उम्र 50 वर्ष निवासी ओबरा का एक्सीडेंट हो गया जिसमें शशि शंकर को सर में चोट आ गया साथ मे बैठे एक व्यक्ति को कम चोट आया था। मौके पर रास्ते में जा रहे राकेश केशरी ने पहुँच फौरन 108 एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलवाया और घायल व्यक्ति को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री देवी,अधिवक्ता उमेश चंद्र शुक्ला मौके पर अस्पताल में पहुच उनका प्राथमिक उपचार करवाया हालांकि अब खतरे से बाहर है सर में चोट आया है।एक पीछे बैठे व्यक्ति को पैर में चोट आया है।