उत्तर प्रदेश

पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ ने किया करहिया ,बोधाडीह का दौरा

पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ ने किया करहिया ,बोधाडीह का दौरा

करहिया,बोधाडीह को दुधी ब्लॉक में शामिल नही गया तो करेंगे आंदोलन,और बैठेंगे धरने पर- विजय सिंह गोड़

मोबाइल नेटवर्क नही होने के कारण गरीब आदिवासी नही ले पा रहे सरकार के योजनाओ का लाभ

विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र के अति पिछड़ा आदिवाशी बाहुल्य गांव करहिया,बोधाडीह,का आज पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ ने दौरा कर जाना लोगो समश्या और दिया हर समस्या का समाधान का भरोसा।स्थानीय लोगो ने गांव का सबसे जटिल समस्या करहिया,बोधाडीह को दुधी से कोन ब्लॉक में शामिल होना बताया।लोगो ने बताया कि अगर हम लोगो के गाँव अगर कोन ब्लॉक में चला गया तो हम सभी गांव के गरीब आदिवासी लोग बिना मौत मारे जायँगे।क्योंकि दुधी हम सभी लोग 7 किमी की दूरी तय कर के पैदल ही चले जाते है।और अपना ब्लॉक,तहसील,कचहरी,बाजार ,बैंक,आदि सभी काम करके वापस आ जाते हैं।परंतु अगर कोन ब्लॉक में हम लोगो का गाओ चला जायेगा तो हम गरीब जो एक वक्त रोटी के लिए सोचना पड़ता हैं।तो 25 किमी की कैसे जा पायंगे। और स्थानीय लोगो ने एक ऐसी समस्या से अवगत कराया कि आप सोच भी नही सकते ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की योजना डायल 112,डायल 102,डायल 108,डायल 1076, आदि अन्य चलाया गया हैं।लेकिन आज तक हम लोगो के इस आदिवासी गांव में मोबाइल की कोई नेटवर्क ही नही हैं जिससे सरकार के योजनाओ का लाभ उठा सके।ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार हम लोगो की समस्या का समाधान जल्द से जल्द नही करती हैं तो हम लोग वोट का बहिष्कार भी करेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष जुबेर आलम,युजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश यादव,बरिष्ट नेता बुन्देल चौबे,कलामूदिन ,दयाशंकर यादव,शंकर चेरो,बलधारी,रामसंकर,विजय,रामखेलावन,अशोक,हिरामन,गोबर्धन,एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button