उत्तर प्रदेश
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का दुकानों पर छापेमारी, छह दुकानों से लिए सैंपल

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का दुकानों पर छापेमारी, छह दुकानों से लिए सैंपल
सोनभद्र:खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को जिले के कई स्थानों पर छापेमारी कर छह दुकानों से सैंपल के नमूने लिए और नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है जिला अभिहित अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज
बाजार से भैंस के दूध का नमूना, चुर्क बाजार से पनीर का नमूना लिया गया l वही एक दुकान से भैंस के दूध का नमूना लिया गया वही तहसीलदार ओबरा सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने बाजार में स्थित एक मिठाई की दुकान से दही और छेना की मिठाई का नमूना लिया और किराना की दुकान से सेवड़ा तथा होटल से बर्फी का
नमूना संग्रहित किया सभी संग्रहित नमूने को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक को जांच के लिए भेजा गया है