कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द यादव ने सर्राफा व्यापारियों संग की बैठक

कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द यादव ने सर्राफा व्यापारियों संग की बैठक
कोन(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)। मंगलवार की शाम को थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव ने सर्राफा व्यापारियों संग बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए सर्राफा व्यापारियों ने थाना प्रभारी से कहा कि सर्दी के मौसम शुरू होते ही हर वर्ष दुकानों में चोरी होने का सिलसिला शुरू हो जाता है जिसे थाना प्रभारी ने गम्भीरता से लेते हुए बाजार में रात के समय पुलिस की तैनाती और पीआरवी पुलिस की ड्यूटी लगाने की बात
कही थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पूरा पूरा प्रयास किया जायेगा वही रात में संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर कड़ी पूछताछ भी की जायेगी वही दुकानदारों से कहा की आपलोग अपने अपने दुकानों के बाहर कम से कम एक बल्ब रात को अवश्य जलता छोड़े साथ ही हो सके तो सीसी कैमरा लगाने का भी प्रयास करें जिससे संदिग्धों की पहचान करने में मदद हो सके।इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल,महामंत्री जयदीप गुप्ता,सर्राफा व्यापारी संजय कुमार,इंद्रजीत कुमार,रामकिशोर रवानी,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।