नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन माफियाओं के हौसले बुलंद,दिन में गिराया गया बालू
नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन माफियाओं के हौसले बुलंद,दिन में गिराया गया बाल
चोपन( संवाददाताअशोक मद्धेशिया)वन विभाग डाला रेंज सुस्त चोपन मुख्य बाजार के बगल में कल दिन में अवैध बालू गिराया गया स्थानीय प्रशासन को चुनौती देते हुए सोन नदी सेंचुरी एरिया से अवैध बालू खनन करके बालू माफियाओं द्वारा दिन में भी बालू गिराया जा रहा है जिसे रोकने वाला कोई नहीं है बालू माफिया खुलेआम करते हैं कि जिसको जितना न्यूज़ निकालना है निकालें हम कई सालों से धंधा करते आ रहा है और सब सेटिंग के तहत करते आ रहे तो कोई हमारा क्या बिगाड़ लेगा और जरूरत पड़ा तो अवैध बालू के साथ दूसरी गाड़ी का और परमीट रखते हैं आधे दाम पर खरीद कर वह परमिट ले आकर दिखा देंगे बाकी सब से ठीक है कुछ नहीं होने वाला हैं
सूत्रों की माने तो स्थानीय वन डाला रेंज चोपन गांव के बीट दरोगा की मिलीभगत से सब होता है क्योंकि नदी के किनारे कुछ ग्रामीणों ने बताया की बालू बेचने वालों के साथ जब वन दरोगा चाय पिएंगे तो कौन रोकेगा उन्हें इसलिए चोपन गांव के बालू माफियाओं का हौसला बुलंद हैजिससे उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के राजस्व को लाखों रुपए का चूना वन विभाग डाला रेंज की लापरवाही या मिलीभगत से बालू माफियाओं द्वारा लाखों का चूना प्रतिमाह लगाया जा रहा है यह जनहित और प्रदेश हित में ठीक नहीं है इस पर जिले के उच्च अधिकारियों को इस अवैध बालू प्रकरण पर अपना ध्यान आकर्षित करते हुए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश देना चाहिए की तत्काल अवैध बालू खनन बिक्री पर रोक लगाया जाए
जिससे उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का अवैध खनन के खिलाफ रोक पर कड़ाई से लागू हो