श्रमिकों के पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन

श्रमिकों के पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:बुधवार को घोरावल ब्लॉक मुख्यालय पर श्रमिकों के पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन नवीनीकरण करने तथा विभिन्न योजनाओं में आवेदन प्राप्त करने हेतु कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 510 श्रमिकों का पंजीयन व 95 श्रमिको का नवीनीकरण किया गया। कैंप में बीडीओ उमेश सिंह ने बताया कि 30 नवंबर 2020 तक श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण एवं जन सेवा केंद्र से भी करा सकता है।रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी श्रमिकों को आवास, बीमा, विवाह अनुदान समेत एक दर्जन सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी उमेश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी समाजकल्याण राम कृपाल,श्रम विभाग से संजय मिश्रा,दिव्यांग विभाग से विनय शर्मा,महिला कल्याण विभाग से साधना मिश्रा,यूनिसेफ नया सबेरा योजना सर मोहम्मद नौशाद उपस्थित रहे।