खुसखबरी: आज से चुर्क से होकर जायेंगी रोडवेज की दो बसें

खुसखबरी: आज से चुर्क से होकर जायेंगी रोडवेज की दो बसें
सोनभद्र:लॉकडाउन के बाद से ही खड़ी सोनभद्र डिपो की चार और बसों का संचालन बृहस्पतिवार को धनतेरस से शुरू हो जायेगा। बसों का संचालन लंबे रूट पर होगा। वहीं, ओबरा-वाराणसी के बीच चल रही रोडवेज की दो बसें अब चुर्क होते हुए चलेंगी। चुर्क से होकर बसों का संचालन दीपावली के बाद भी जारी रहेगा। जिले में सोनभद्र डिपो की कुल 47 बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद से खड़ी चार अन्य रोडवेज बसों का संचालन वृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है। इससे अब जिले में कुल 51 रोडवेज बसों का संचालन होने लगेगा। वर्तमान में अमलोरी से वाराणसी तक 10, अमलोरी, गोरखपुर वाया वाराणसी रूट पर 11, अमलोरी, वाराणसी, आजमगढ़ वाया गोरखपुर रूट पर 06, घोरावल-वाराणसी रूट पर एक, विंढमगंज मिर्जापुर वाया कोन रूट पर एक, बीजपुर-वाराणसी के बीच तीन, आसनडीह-वाराणसी के बीच एक, बैरखड़-वाराणसी के बीच बस एक चलाई जा रही है। इसी तरह से बीजपुर-मिर्जापुर रूट पर एक, रेणुकूट से प्रयागराज के लिए एक, खलियारी से
वाराणसी वाया राबर्ट्सगंज एक और शिवद्वार देवगढ़ से वाराणसी के बीच एक रोडवेज बस का संचालन किया जा रहा है। कई रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। सोनभद्र डिपो के एआरएम एके सिंह ने बताया कि ओबरा से वाराणसी के बीच दो रोडवेज बस संचालित हो रही हैं, जो 12 नवंबर से चुर्क होते हुए ओबरा-वाराणसी के बीच संचालित होंगी