उत्तर प्रदेश
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने पांच दुकानों पर की छापेमारी, मचा हड़कम

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने पांच दुकानों पर की छापेमारी, मचा हड़कम
सोनभद्र:खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गुरुवार को राबर्ट्सगंज में पांच दुकानों से मिठाइयों के नमूने लिए। विभागीय अधिकारियों की टीम ने धर्मशाला चौक के पास कामधेनु स्वीट व अंजनी स्वीट के दुकान से बर्फी का नमूने, पिपरी रोड स्थित नीलकंठ दुकान से मिल्क केक एवं पन्नूगंज रोड पर स्थित दाड़ी होटल से रसगुल्ले और राबर्ट्सगंज बाजार स्थित बसंत
बहार दुकान से बेसन के लडडू का नमूना लिया। नमूना संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक को जॉच के लिए भेजा गया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक शंकर दूबे, प्रमोद कुमार सोनकर शामिल रहे