*दो गज दूरी ,मास्क है जरूरी के साथ *दीपावली पर सावधानी बरतें

*दो गज दूरी ,मास्क है जरूरी के साथ *दीपावली पर सावधानी बरतें*
सोनभद्र(हाजी सलीम हुसैन)सोनभद्र होम्योपैथ चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली पर थोड़े से प्रयास से त्यौहार को खुशनुमा बना सकता है जिसके लिए जरूरी है
1- त्योहार पर मिट्टी के दीपक का इस्तेमाल करें
2- पटाखा जलाने से परहेज करें क्योंकि इसके धुएं से पर्यावरण प्रदूषण तो होता ही है तथा सांस एवं ह्रदय रोगियों के लिए नागवार गुजरता है
3- दीपक जलाते समय अपने परिधान पर विशेष ध्यान दें क्योंकि थोड़ी सी असावधानी से आग लगने की संभावना रहती है
4- घर में बने मिठाई व पकवानों का ही इस्तेमाल करें
5- वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है ऐसे में हमें शासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए जैसे मुंह में मस्का लगाना 2 गज की दूरी और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलना किसी तरह की दिक्कत होने पर स्वयं के चिकित्सा ना कर के पास के अस्पताल या योग्य चिकित्सक से इलाज कराना चाहिए