उत्तर प्रदेश
आयुर्वेद दिवस धनवंतरी त्रयोदशी आयुर्वेदिक चिकित्सालय

आयुर्वेद दिवस धनवंतरी त्रयोदशी आयुर्वेदिक चिकित्सालय
डाला(संवाददाता काजल पासवान)आयुर्वेद दिवस (धन्वंतरि जयंती) के अवसर पर विधि विधान पूर्वक भगवान धनवंतरी का पूजन अर्चन किया गया जनमानस का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रसाद एवं औषधि वितरण किया गया।
भगवान धन्वंतरि से विश्व को स्वास्थ्य दान एवम समृद्धि प्रदान करने की कामना की गई इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन कर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अपूर्व प्रियदर्शी ने जनसामान्य में आयुर्वेद के प्रति बढ़ते रुझान को सही दिशा देने के लिए प्रामाणिक जानकारी देकर जीवनशैली को सुदृढ करने पर विशेष बल दिया गया साथ ही चिकित्सालय आच्छादन क्षेत्र में उपलब्ध औषधीय पादपों के सर्वेक्षण के प्रयास किये जाने पर भी जागरूकता दृष्टिगत की गई।
लोगों में अपने आसपास उग रही औषधीय पौधों की जानकारी सुलभ कराने की भी आवश्यकता बताई गई