मारवाड़ी युवा मंच एवं सोन महिला शाखा द्वारा गरीब बच्चों के बीच दिवाली मनाई

मारवाड़ी युवा मंच एवं सोन महिला शाखा द्वारा गरीब बच्चों के बीच दिवाली मनाई
सोनभद्र:मारवाड़ी युवा मंच एवं सोन महिला शाखा द्वारा शुक्रवार को उत्तर मोहाल स्थित हनुमान मंदिर पर गरीब बच्चों के बीच दिवाली मनाई गई ॥ मंच के अध्यक्ष पंकज कनोडिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प आनंद सबके लिए के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन मंच की अधिकतर शाखाओं द्वारा किया जा रहा है जिसमें गरीब बच्चों को मिष्ठान कपड़े फल एवं पड़ाका का वितरण किया जा रहा है इसी क्रम में आज सोनभद्र शाखा द्वारा भी गरीब बच्चों के बीच जाकर उन्हें लड्डू फुलझड़ी एवं फल का वितरण किया गया ॥ महिला मंच अध्यक्ष निषा अगवाल ने कहां की इस तरह के आयोजन से मन को काफी खुशी महसूस होती है और
लोगों को इस तरह के कार्यक्रम करते रहना चाहिएlगरीब बच्चे जो पैसे के अभाव में त्यौहार नहीं मना पाते हैं उनके लिए मंच द्वारा एक छोटा सा प्रयास खुशी बांटने का किया गया है ॥ कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशोर केडिया तरुण कड़िया रितेश अग्रवाल राकेश जालान पूनम खेतान दीप्ति केडिया शिखर केडिया सचिन अग्रवाल सुमित चौधरी आदि लोग उपस्थित थेl