उत्तर प्रदेश
अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी,दो की मौत,3 घायल

अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी,दो की मौत,3 घायल
घटना वैष्णो मंदिर के समीप हुआ हादसा
डाला(संवाददाता काजल पासवान)डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत वैष्णो मंदिर के समीर समय कल देर रात लगभग 12:30 बजे बोलेरो गाड़ी के अनियंत्रित होने से सड़क दुर्घटना हो गया बोलेरो खाई में जा गिरी जिसमें चालक सहित तीन घरों का चिराग बुझ गया दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान ओबरा सेक्टर 2 निवासी दीपक दुबे व सोनू पटेल की डाला वैष्णो मंदिर के पास दुर्घटना स्थल
पर ही मृत्यु हो गई बाकी लोगों का आनन फानन में इलाज के लिए लाया गया स्थानीय लोगों
ने पुलिस को सूचना दी दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई