उत्तर प्रदेश

युवा कांग्रेस ने चाचा नेहरू पार्क में याद किया देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को

युवा कांग्रेस ने चाचा नेहरू पार्क में याद किया देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को

1- सोनभद्र से था पंडित नेहरू को बहुत लगाव
2- 1956 में चुर्क/डाला सीमेंट फैक्ट्री व 1961 में रिहंद डैम की स्थापना करने वाले थे पंडित नेहरू जी
3- बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है 14 नवंबर सोनभद्र:भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र ने रॉबर्ट्सगंज स्थित चाचा नेहरू पार्क में मिष्ठान वितरित कर पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई व उनको याद किया । भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) की अध्यक्षता में युवाओं ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को याद किया ,आशु दुबे ने कहा कि 14 नवंबर 1889 को प्रयागराज में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जन्म हुआ, देश की आजादी में हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया, और आजादी के बाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भी बने ।नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था वह जहां भी बच्चों को देखा करते थे उनके करीब हो लिया करते थे । आज का दिन बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है अगर सोनभद्र की बात करें ,विकास की बात करें तो आजादी के बाद ये कहना कतई गलत नहीं होगा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को सोनभद्र से बहुत ही लगाव था वह आदिवासियों, दलितों ,जनजातियों ,गरीबों के बहुत ही करीब थे हमारा जनपद आदिवासी बाहुल्य रहा है, उन्होंने यहां के स्थानीय लोगों के विकास के लिए और इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए यहां पर 1956 में चुर्क/डाला सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना और 1961 में रिहंद डैम की स्थापना करने का काम पंडित जवाहरलाल नेहरु जी ने किया । अगर कांग्रेस की बात की जाए तो 31 साल पहले के विकास में एनटीपीसी ,हिंडाल्को, एनसीएल ,अनपरा तापीय परियोजना,सोन लिफ्ट, नहरे ये कांग्रेस द्वारा ही किए गए हैं ,जो बड़ी कंपनियों की स्थापना की गई उसके पीछे भी कारण था कि यहां के स्थानीय आदिवासी, बनवासी ,दलित ,गरीब ,आम जनमानस के बच्चे बेरोजगार ना रहे , लेकिन यह दुर्भाग्य है कि प्रदेश की सत्ता से हटने के बाद 31 सालों के बनवास में गैर कांग्रेसी सरकारों ने नई बड़ी कंपनियों का सृजन नहीं किया । स्थानीय कंपनियों ने भी यहां के स्थानी नौजवानों बेरोजगारों को वरीयता देना बंद कर दिया । युवा कांग्रेस सोनभद्र आज पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती पर यह प्रण करता है कि स्थानीय कंपनियों में जो कांग्रेस के समय बनवाई गई इनके बनवाने के पीछे यहां युवाओं के रोजगार देने का मकसद था, इसलिए बेरोजगारी की लड़ाई लड़ने का भी काम करेगा युवा कांग्रेस । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राम, विधानसभा रॉबर्ट्सगंज युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज वर्मा ,विधानसभा रॉबर्ट्सगंज महासचिव अंशु मद्धेशिया, घोरावल विधानसभा उपाध्यक्ष गौतम आनंद ,रॉबर्ट्सगंज ब्लाक महासचिव शिवम चौबे ,नगर रॉबर्ट्सगंज उपाध्यक्ष अनिल बियार ,रॉबर्ट्सगंज महासचिव अनिल चौबे ,रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक सचिव प्रदीप चौहान उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button