उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*विस्फोटक पटाका १९९पैकेट के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर :भेजा जेल*

*विस्फोटक पटाका १९९पैकेट के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर :भेजा जेल*
_सोनभद्र:उमेश कुमार सिंह
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के अनुपालन में क्षेत्राधिकार पिपरी के नेतृत्व में एवं कोतवाली अनपरा के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के कुशल निर्देश में उपनिरीक्षक मो0 अरशद खान,का0 संगम सिंह , का0 योगेंद्र यादव मय निजी वाहन व चालक के चौकी रेनुसागर से प्रस्थान कर रोकथाम जुर्म जयराम में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर कोलगेट तिराहे से अभियुक्त कृष्णा केशरी पुत्र नन्द लाल केशरी निवासी ककरी थाना अनपरा सोनभद्र उम्र२०वर्ष को गिरफ़्तार कर अभियुक्त के कब्जे से १९९ पैकेट विस्फ़ोट पटाका बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0च0स0१५०/२०२० धारा ५/९ ख बिस्फोटक अधिनियम एक्ट पंजीकृत कर भेजा सलाखों के पीछे_