एक साल से शौचालय अधूरा कर प्रधान कर रहा हिला हवाली,नाराज ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से पूरा कराने की मांग की

रवि शंकर/दीनदयाल,
बभनी सोनभद्र,एक साल से शौचालय अधूरा कर प्रधान कर रहा हिला हवाली,नाराज ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से पूरा कराने की मांग की :
सेवा में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय विषय शौचालय पूर्ण न होने के संबंध मे महोदय सविनय नम्र निवेदन है कि ग्राम दरनखाँड़ पोस्ट बभनी ब्लाक बभनी के टोला दरनखाँड़
में विगत साल भर पहले शौचालय प्रधान के द्वारा बनवाया गया था जोकि आज तक उसका गड्ढा बनाया गया नहीं यहां की गरीब जनता व आदिवासी आज भी शौच के लिए खेतों में जाते है माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि हर एक घर में शौचालय हो ताकि कोई मां बहन भाई बंधु खेत में ना जाएं कीड़े मकोड़ों का शिकार ना बने लेकिन बभनी के ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय इस कदर बना है कि क्या बताया जाए हम जिलाधिकारी महोदय से विनम्र निवेदन करते हैं कि इस गरीब जनता को आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र को देखते हुए यहां के जितना शौचालय अधूरे पड़े हैं उनको सही Karve यहां के ग्राम प्रधान के ऊपर उचित कार्रवाई करवाने का कष्ट करें अगर यहां के शौचालय नहीं सुधरे तो हम गरीब जनता बभनी ब्लाक मैं भूख हड़ताल पर बैठेंगे
जवाहिर हीरालाल रामकिशोर रामाशंकर विनय कुमार गुलाबचंद गंगाराम जमुना सुखदेव राजेंद्र शैलेंद्र सोनू कुमार सविता फूलमती सोना देवी सुख मन धन धन पतियों पूनम सुनीता छोहगारी उर्मिला देवी