सड़क दुर्घटना मे घायल सफाई कर्मी की मौत

सड़क दुर्घटना मे घायल सफाई कर्मी की मौत
करमा(मुस्तकीम खान)करमा क्षेत्र के बारी महेवा मे रमेश भारती 35 (सफाई कर्मी )पुत्र पत्तू प्रसाद ने ड्यूटी करके13.11.2020राबर्ट्सगंज की ओर से शाम को अपने घर लौट रहे थे खैराही के पास पहुंचते तब तक बाइक बिजली के पोल मे जा टकरायी जिससे काफी चोट आई आनन फानन मे उपचार के लिए ले जाया गया बनारस पाली हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज मे भर्ती कराया गया मरीज का ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन के एक दिन बाद मरीज की इस्थित बिगड़ने लगी डॉक्टर ने बनारस के लिए रिफर कर दिया मधुपुर पहुंचते ही मरीज ने दम तोड़ दिया लास को परिजनों ने घर वापस ले आया पुलिस को
सुचना दी पुलिस ने पंच नामा करके पोस्ट मॉडम के लिए जिला हॉस्पिटल के लिए भेज दिया इस मौके पर समाज सेवी बिपिन तिवारी पहुँचे SDM घोरावल से वार्ता हुई और उन्होंने अस्वासन दिया की शासन द्वारा मदद की जाएगी गाँव के तमाम सम्मानित लोग मौके पर मौजूद रहे