ब्रेकिंग:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,मचा कोहराम

ब्रेकिंग::संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,मचा कोहराम
घोरावल के समीप घटना,
सोनभद्र:घोरावल थाना क्षेत्र औराई के समीप14 नवंबर को दोपहर में एक युवक का शव मिला शव की शिनाख्त नही हो पाई और किसी ने सूचना एंबुलेंस
व पुलिस को दी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया पुलिस ने मौके पर जाकर एक बाइक मिली बाइक के नंबर से शव की शिनाख्त हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल(22) पुत्र तनबुड्डक निवासी लोढ़ी के रूप में हुई मृतक अपने दोस्त के साथ अपने ससुराल घोरावल जाने के लिए तैयार हुआ राहुल अपने दोस्त को औराही के पास छोड़कर चला गया दो दिन के बाद राहुल के पिता ने पता लगाना शुरू कर दिए और राहुल कहीं नहीं मिला है शाहगंज चौकी इंचार्ज ने
बाइक के सहारे ग्राम प्रधान लोढ़ी शमशेर बहादुर को सूचना दी ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी इस खबर को सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार वालों ने जिला अस्पताल जाकर शव की शिनाख्त की और पीएम कराया गया सूचना मिलने तक परिजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं दिया गया
शक्ति पाल:7905768171,9793628108