उत्तर प्रदेश
मालगाडी ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल

मालगाडी ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)ओबरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत माल गाडी ट्रेन कि चपेट मे आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल युवक का नाम सोनू उम्र 22 वर्ष निवासी चूड़ी गली मलिन बस्ती का बताया जा रहा है।पिता स्वर्गीय बेचू मास्टर बी केबिन के पास ओबरा से चोपन की ओर मालगाड़ी ट्रेन जा रही थी।
उसी बिच में ट्रेन कि चपेट मे आने से युवक का दाहिना पैर और बाया हाथ कट गया सूचना मिलने पर चोपन जीआरपी द्वारा डायल 108 को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा गया। जानकारी प्राप्त करते हुए पता चला है कि एम्बुलेंस काफी देर मे आया थाना ओबरा डायल नंबर 112 भी मौजूद रही।