*धूमधाम से मना दीपोत्सव का पर्व हुआ मेधावियों का सम्मान*

*धूमधाम से मना दीपोत्सव का पर्व हुआ मेधावियों का सम्मान*
सोनभद्र:कुशवाहा समिति की तरफ से रविवार को रेलवे फाटक एरिया स्थित कुशवाहा भवन में दीपोत्सव एवं मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान जरूरतमंदों की मदद और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करते रहने का संकल्प लिया गया संरक्षक मंडल के उदयनाथ कुशवाहा ,बालेश्वर सिंह, राम गोविंद कुशवाहा ,राजा राम सिंह, रामनिवास ,झरी लाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और संरक्षक मंडल ने कहा की दीप पर्व की तरह अंतर्मन से अंधेरा रूपी बुराइयों को दूर कर अच्छाई रूपी उजाले को ग्रहण करने की सीख दी कुशवाहा समाज के उत्थान और शैक्षिक उन्नयन पर बल दिया कहा कि त्यौहार खुशी लेकर आते है इसलिए हमें सदैव अपने आचरण से खुशी बांटते रहना चाहिए संचालन कर रहे डॉ संजय कुमार सिंह ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा यह एक ऐसी पूंजी है जिससे समाज में सदैव उजाला बना रहता है डॉक्टर अनुपमा मौर्य डॉक्टर अंजनी कुमार सिंह ने कहा यदि एक बालिका शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है इसलिए हमें बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए इन लोगों ने बच्चों को प्रत्येक वर्ष उत्साहवर्धन सम्मान देने की बात कही पंकज कुशवाहा, डॉ दिनेश सिंह, रविकांत कुशवाहा, शशीकांत वर्मा, रवि प्रकाश मौर्य व आई टी सेल के मनोज मौर्य ने समिति एवं पर्व के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि नई शिक्षा नीति को हमें गहनता से अध्ययन करना चाहिए ताकि हम किसी की बातों से भ्रमित ना हो सके कार्यक्रम में हाई स्कूल एवं इंटर में यूपी बोर्ड में जिले में स्थान पाए हुए काजल मौर्य चंदन कुमार मौर्य करन कुमार मौर्य एवं सीबीएसई बोर्ड से आदित्य कुमार सिंह एवं आईआईटी में जगह बनाएं रजनीश मौर्य को मौर्य अनमोल रत्न की मानद उपाधि तथा नालंदा एवं तक्षशिला विश्वविद्यालय की छवि स्मृति चिन्ह के रूप में दी गई निस्वार्थ समाज सेवा एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के
लिए इंद्रदेव सिंह डॉक्टर तेज नारायण सिंह रामबली मौर्य राम मनोहर मौर्य को स्मृति चिह्न के रूप में धम्म चक्र एवं मौर्य गौरव रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा ने भारतीय संविधान के बारे में लोगों को जानने के लिए प्रेरित किया वहीं पूर्व मंत्री राकेश मौर्य ने ऋतुओ से जोड़कर दीपोत्सव के ऊपर प्रकाश डाला कुछ विद्यालयों से आए हुए प्रतिभाशाली छात्रों को उत्साहवर्धन सम्मान दिया गया
इस अवसर पर डॉ भागीरथी मौर्य, डॉक्टर ओम प्रकाश, रघुवर प्रसाद , शिवपूजन मौर्य, पवित मौर्य, मंगलाचरण मौर्य, राज कुमार मास्टर, बृज बिहारी मौर्य, सौम्या सिंह, अर्चना मौर्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किए
समिति के अध्यक्ष मोहन कुशवाहा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया