अपडेट:छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला,4 गिरफ्तार

अपडेट:छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला,4 गिरफ्तार
सोनभद्र:रामपुर बरकोनियां थाना क्षेत्र के धर्मदास पुर गांव में रविवार शाम सात बजे शराब कारोबारी के अचानक हमले में रामपुर बरकोनियां इंस्पेक्टर बिरेंद्र कुमार बर्मा बाल बाल बच गए।बतादें कि मुखबिर की सुचना पर इंस्पेक्टर बिरेन्द्र कुमार बर्मा शराब पकड़ने के लिए धर्मदासपुर जमुना धांगर के घर गए।
वहां पहुचकर 20 लीटर महुआ की शराब के साथ नौशादर की गोली, मेनडेक्स की गोली सहित शराब बनाने का उपकरण बरामद कर लिए।इतने में जमुना धांगर की पत्नी कुन्ती देबी ने ललकारते हुए कहा कि मारो नहीं तो जेल भेज दिए जाओगे।
इतने में जमुना के द्वारा कुल्हाड़ी से इंस्पेक्टर के उपर वार किया गया वह तो संयोग ठीक रहा कि देखकर पीछे हट गए और बच गए तब तक चाकू और तमंचे के साथ दो लोग दौड़ कर आ गए।जिन्हें हमराहियों के सहयोग से
पकड़ लिया गया।चारों के उपर 60/63 आबकारी एक्ट. 272.307.353.504.506 आई.पी.सी. 3/25 आर्म्स एक्ट. 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।