बाइक के धक्के से महिला घायल,जिला अस्पताल ले जाते समय मौत

बाइक के धक्के से महिला घायल,जिला अस्पताल ले जाते समय मौत
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:अमवार चौकी के समीप सड़क पर पैदल चलते हुए एक महिला नगवां से अमवार अपनी पुत्री के घर जा रही थी कि जैसे ही अमवार चौकी के समीप पहुँची कि सामने आ रही एक तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी ,ग्रामीणों की सहायता गंभीर रूप से घायल महिला को दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया उधर जिला अस्पताल पहुँचते पहुँचते महिला ने दम तोड़ दिया| सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटना की छानबीन में जुट गई है |प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रविवार की शाम फुलमतिया देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी बलदेव निवासी नगवां अपने घर से अपने बेटी के घर जा रही थी तभी मिश्रीलाल पुत्र केशव प्रसाद निवासी छतरपुर थाना विंढमगंज ने अपनी तेज रफ्तार बाइक से टक्कर मार दी जिससे महिला घायल होकर गिर पड़ी यहां से इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी ,मृतिका के पुत्र रमेश के तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।वहीं बाइक पर सवार तीन सवारों में प्रयाग पुत्र मनिराज , बाइक चालक मिश्रीलाल पुत्र केशव गोंड तथा सोनमती पत्नी प्रयाग को भी चोट आई है जिसमें सोनमती को गंभीर चोट लगी है|तीनो निवासी छतरपुर थाना विंढमगंज के हैं जो दुद्धी से अमवार होते हुए छतरपुर अपने घर वापस हो रहे थे|