बिग ब्रेकिंग::लापरवाही व अनुशासनहीनता में थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मी सस्पेंड

बिग ब्रेकिंग::लापरवाही व अनुशासनहीनता में थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मी सस्पेंड
सोनभद्र:कोन में सोमवार की हुई वारदात में एक युवक की हत्या व एक महिला घायल हो गई जो पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था थाना प्रभारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से नही लिया और एक युवक की मौत हो गई अगर थाना प्रभारी इस प्रकरण को गंभीरता से लिया होता हो तो यह घटना नही हो सकती इसमें पुलिस विभाग की लापरवाही बताई जा रही है
यह हुए पुलिस कर्मी सस्पेंड -:इस कारण कोन थाना प्रभारी अरविन्द यादव,एस आई रमई चौहान,एस आई अब्दुल कलाम और कांस्टेबल रामाश्रय पासवान को सस्पेंड कर दिया गया है इसके पूर्व 20अगस्त को भी हुई थी दोनों पटीदारों में झगड़ा हुआ था
यह था मामला-:कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाडीह उत्तर टोला में सोमवार की शाम जमीन का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया जिसके दौरान व्यक्ति की मौत हो गई और पत्नी गम्भीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के अनुसार उदय पासवान व केवल पासवान दोनों पटीदारों की आपसी जमीन बटवारे की बात कई सालों से चल रही थी जिस पर दोनों पटीदारों में कई बार आपसी सामंजस हुई लेकिन कोई बात नही बनी यही नही 20 अगस्त को दोनों पटीदारों में मारपीट हुई थी जिस पर केवल के छोटे लड़के की हाथ टूट गयी थी और केवल की पत्नी को चोट आई थी जिस पर थाना निरीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत किया था वही सोमवार को पुनः दोनों में झगड़ा होने लगा जिस पर मृतक उदय पासवान द्वारा 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर थाना निरीक्षक अरविंद यादव ने सब स्पेक्टर व पुलिस को मौके पर दोनों लोगो को थाने बुलवाया जिस पर पुलिस मौके पर पहुच कर थाने चलने को कहा और दोनों ने आने की बात कही जिस पर पुलिस थाने आ गयी वही दोनों पटीदार थाने आने से पहले आपस मे झगड़ लिए और इसी बीच दोनों ओर से विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई और उसी दौरान लाठी डंडे से पीट कर उदय पासवान की हत्या कर दी गयी वही मृतक की पत्नी शीतला देवी को गम्भीर छोटे आयी जिसको एम्बुलेंस द्वारा चोपन अस्पताल रेफर कर दिया गया वही घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव मौके पर पहुच कर शव को थाने लाते हुए आवश्यक कार्यवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।