उत्तर प्रदेश
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

कोन(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिधिया के टोला चिवटहिया में मंगलवार की सुबह युवक का पेड़ से लटकता शव देखे जाने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोन थाने में दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को उतारा जिसकी पहचान धीरज पुत्र आनंद चेरो उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली कि उक्त ग्राम पंचायत में चूडीहरवा पुल के समीप पेड़ से लटका शव दिखाई दिया जिस पर उक्त युवक की शिनाख्त किया गया जिस पर युवक के पिता द्वारा तहरीर दिया गया है युवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए दुध्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है पुलिस ने कहा की जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।