विधानपरिषद मतदान हेतु मतदाताओं को किया प्रेरित

विधानपरिषद मतदान हेतु मतदाताओं को किया प्रेरित
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र- स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के प्रत्याशी केदारनाथ सिंह के समर्थन में महुली के राजा बरियार शाह खेल मैदान में स्नातक मतदाताओं को एक दिसम्बर को होने वाले मतदान के बारे मे जानकारी दी गई ।बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानपरिषद की कुल संख्या 100 है जिसमें 8 सीट पर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनिधि चुनकर जाते है ।इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी 8 प्रतिनिधि विधानपरिषद में जाते है। इस बार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में केदारनाथ सिंह जी है जिसके लिए 1 दिसम्बर 2020 को मतदान होना है जिसमे सभी मतदाता मिलकर अपने प्रत्याशी को जीत दर्ज कराने में अपनी भूमिका निभाएं । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानमंडल के दो सदन है जिसमें
उच्च सदन विधानपरिषद और निम्न सदन विधानसभा होती हैं। विधानपरिषद द्वितीय सदन होता हैं जिसके लिए 6 वर्ष में चुनाव होता है ।यह एक स्थायी सदन होता हैं। द्वितीय सदन राज्य की विधायिका का एक महत्वपूर्ण घटक होता हैं। इस अवसर पर राकेश गुप्ता, धीरज मिश्रा, अनूप कुमार यादव, प्रदीप कन्नौजिया, नीरज कन्नौजिया, धीरेन्द्र कुमार सिंह, आशुतोष शर्मा ,दीपक कुमार ,उत्कर्षमणि, अयोध्या गुप्ता, देवकुमार गुप्ता, अखण्ड प्रताप ,देवेश मोहन,अवधेश शर्मा उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पंकज गोस्वामी ने किया।।