डाक्टर कृष्ण मोहन यादव को शिक्षक एम एल सी बनाने की बनी रणनीति

डाक्टर कृष्ण मोहन यादव को शिक्षक एम एल सी बनाने की बनी रणनीति।
कर्मा(मुस्तकीम खान)केकराही। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रत्याशी डाक्टर कृष्ण मोहन यादव के समर्थन में हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के सभा कक्ष में शिक्षक मतदाताओं को एक दिसम्बर को होने वाले मतदान के बारे मे जानकारी दी गई ।बैठक को सम्बोधित करते हुए वाराणसी खंड के प्रभारी उमाकांत मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानपरिषद की कुल संख्या 100 है जिसमें 8 सीट पर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनिधि चुनकर जाते है ।इसी प्रकार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भी 8 प्रतिनिधि विधानपरिषद में जाते है। इस बार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से सबसे मजबूत महासभा के प्रत्याशी के रूप में डाक्टर कृष्ण मोहन यादव जी है जिसके लिए 1 दिसम्बर 2020 को मतदान होना है जिसमे सभी शिक्षक मतदाता मिलकर अपने प्रत्याशी को जीत दर्ज कराने में अपनी भूमिका निभाएं । कार्यकारी जिलाध्यक्ष उमाकांत शुक्ल ने कहा कि अभी तक सदन में महासभा से वित्त विहीन शिक्षक एम एल सी की संख्या मात्र दो थी। उमेश द्विवेदी व संजय मिश्रा। इस बार 06 सीटों पर चुनाव हो रहा है। सदन में जब वित्त विहीन एम एल सी अधिक होंगे तो सरकार को विवश होकर मानदेय नहीं बेतन देना होगा। महामंत्री मुस्तकीन ने कहा कि आप सभी लोग किसी के बहकावे में न आएं। डाक्टर कृष्ण मोहन यादव को अपना प्रथम वरीयता का मत देकर सदन में भेजें।इस अवसर पर गिरिजेश चौबे, बी एन यादव, प्रवेश यादव शिवम् दूबे निशा पटेल, के के सिंह पटेल जगदंबा प्रसाद फरहत संतोष तिवारी संतोष दूबे नरेंद्र देव पांडेय संतोष साहनी गणेश देव पांडेय धर्मेन्द्र यादव जयंत प्रसाद विजय मिश्रा संगीता श्रीवास्तव सूर्य कांत शुक्ल विजय शंकर पाठक रविन्द्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।