बिग ब्रेकिंग::एक की हत्या,3घायल साइकिल के विवाद में आपस में मारपीट

बिग ब्रेकिंग::एक की हत्या,3घायल साइकिल के विवाद में आपस में मारपीट
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में एक ही परिवार के लोगों में मंगलवार को जमकर लाठी डंडे चले।इस मारपीट में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के लोगों ने साइकिल के विवाद में आपस में मारपीट कर लिया।मारपीट में दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें एक पक्ष से रामनाथ (65),दूसरे पक्ष से धनपति (45)राजेश (25) व दिनेश (28) गंभीर रूप से घायल हो गए।एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया गया।सीएचसी में उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने की वजह से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में मंगलवार शाम रामनाथ की मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक घायल धनपति देवी निवासी पेढ़ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पति रमाशंकर और ससुर रामनाथ ने घर में पले पशु को चारा देने के मामले को लेकर उनके साथ विवाद किया और मारपीट की है। इस मामले में उनके साथ-साथ उनके पुत्र राजेश और दिनेश भी घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायल धनपति (45) राजेश (25) तथा दिनेश (28) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां मेडिकल परीक्षण तथा उपचार हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष से कोतवाली पर पहुंची घायल महिला धनपति देवी की तहरीर पर आरोपित रमाशंकर और रामनाथ के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया गया। और उधर शाम होने तक रामनाथ की मौत हो गई। रामनाथ की मौत होने के बाद प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक रामनाथ के पक्ष से अभी तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। उधर घटना के बाद रमाशंकर फरार हो गया है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के लिए पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही।