उत्तर प्रदेश

मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।

ओबरा(जय दीप गुप्ता ब्यूरो):भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार को नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अथिति उपजिलाधिकारी ओबरा व निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि सभी पात्र छात्र-छात्राओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में सम्मिलित कराने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।जिसके क्रम में 17 नवम्बर 2020 को मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि ओबरा पीजी कालेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्ह छात्र-छात्रायें जिनकी आयु 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष हो रही है अथवा हो गयी है उनका नाम

फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली में सम्मिलित नही है उन पात्र छात्र-छात्राओं से निर्धारित प्रारुप 6 पर पासपोर्ट साइज के फोटो सहित हाईस्कूल का प्रमाण पत्र व आधारकार्ड की छाया प्रति महाविद्यालय के कार्यालय में जमा कराए जाएंगे ततपश्चात महाविद्यालय द्वारा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में सूचीबद्ध करते हुए जमा किये जाएंगे।वही विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी राम बाबू एवं तहसीलदार सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से निर्वाचन नामावली फार्म के प्रारूप 6 नाम सम्मिलित किये जाने हेतु आवेदन,प्रारूप 6 क प्रवासी निर्वाचन का नाम सम्मिलित किये जाने हेतु प्रारूप 7 मतदाता सूची से नाम हटाए जाने हेतु,प्रारूप 8 सम्मिलित मतदाताओं की प्रविष्टि में शुद्धि के लिये आवेदन के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में युवाओं का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है,तभी सशक्त राष्ट्र की श्रेणी की तरफ अग्रसर होंगे।जो छात्र-छात्रा 1 जनवरी 2020 को अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी कर लिए हो या कर रहे हो वे महाविद्यालय से फार्म लेकर फार्म भरकर महाविद्यालय में जमा कर दे जिससे निर्वाचन नामावली में उनका नाम दर्ज हो सके।साथ ही डॉ प्रमोद कुमार ने छात्र-छात्राओं

को मतदान के लिए प्रेरित किया और बताया कि मतदान देना सबका मौकिल अधिकार हैं।महाविद्यालय स्तर पर मतदाता रजिस्ट्रेशन के कोआर्डिनेटर व कार्यक्रम का संचालन प्रो उपेन्द्र कुमार ने किया।कार्यक्रम में डॉ विभा पाण्डेय,प्रमोद कुमार केशरी,महेश कुमार पाण्डेय,व एनसीसी व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं साथ ओबरा नगर व बिल्ली ग्राम पंचायत के तमाम बीएलओ मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button