एक किलो 200 ग्राम गांजा संग एक गिरफ्तार
एक किलो 200 ग्राम गांजा संग एक गिरफ्तार
बीजपुर( बग्घा सिंह)क्षेत्र के ग्राम सभा नेमना स्कूल के समीप से पुलिस ने एक संदिग्ध ब्यक्ति को अवैध गांजे के साथ बुधवार को गिरप्तार कर एनडीपीएस की धारा 8/20 में चालान कर कानून के हवाले कर दिया।उपनिरीक्षक शेष नाथ मिश्र ने बताया कि मय हमराही बुधवार की अलसुबह क्षेत्रीय भ्रमण पर निकले हुए थे, इसी बीच नेमना स्कूल के समीप एक ब्यक्ति संदिग्ध
अवस्था में झोला लिए हुए दिखा, जब उसकी ओर बढ़ा तो वह भागने लगा, सन्देह होने पर ततपरता से धर दबोचा गया।जब उसे थाने लाकर जामा तलाशी ली गई तो उसके झोले में अबैध 1 किलो 200 ग्राम गांजा पाया गया।कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल करते हुए बेचने ले जाने की बात बताई।उसने अपना नाम राम दिहल पुत्र राजकरन प्रजापति निवासी नेमना बताया जिसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में चालान कर कानून के हवाले कर दिया गया।