उत्तर प्रदेश
निर्भय यादव के हत्या कांड के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया

निर्भय यादव के हत्या कांड के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के खंता टोले में 11 जून को संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए निर्भय यादव के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को चालान कर दिया। इस मामले में मृतक के पुत्र सत्यनाराण की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग से मौत होने की पुष्टि हुई है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट आदि नहीं पाए गए हैं जांच में तनाव के कारण आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया। जमीन विवाद को लेकर प्रताड़ित करने वाले जगमोहन, रामकिशुन व जोगेश की भूमिका रही। ऐसे में तीनों का चालान कर दिया गया।