बोल्डर लदी टीपर ने पत्थर खदान मुंशी को रौंदा मुंशी की तत्काल मौत

बोल्डर लदी टीपर ने पत्थर खदान मुंशी को रौंदा मुंशी की तत्काल मौत
खनन क्षेत्र में एक बार फिर हुआ हादसा मामला गायत्री स्टोन रास पहाड़ी का है
अशोक मद्धेशिया संवाददाता
स्थानीय ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के फिर हादसा हो गया खनन क्षेत्र के 2751 स्थित पत्थर खदान में बोल्डर लदी टिपर ने मुंशी को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया और खदान में काम करने वालो ने शव लेकर जिला पहुंचाकर सभी भाग निकले इस घटना के बाद खदान में काम कर रहे मजदूर व मैनेजर सभी फरार हो गए और आस पास की भी पत्थर खदानों काम बंद हो गया इसकी सूचना पुलिस को हुई तो भारी संख्या में फोर्स घटना स्थल पहुंची और मृतक की पहचान करने के बाद फौरी तौर पर मृतक के परिजन को दी इस घटना को लेकर पुलिस खदान में काम करने वालो से पूछताछ कर रही है मृतक के परिजन को जानकारी होने के घर के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए और मामले को लेकर खदान से जुड़े लोगों पर आरोप लगाने लगे
ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली खनन क्षेत्र के 2751 स्थित विजय कुमार के नाम से पट्टा हुई पत्थर खदान में बोल्डर लोड कर जा रही टिपर ने खदान के मुंशी को रौंद कर मौत के घाट उतार दिया इस घटना के बाद खदान में काम करने वाले मजदूर व मैनेजर सभी फरार हो गए इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई हालांकि यह खनन क्षेत्र में पहली घटना नही है कई हादसा होने के बाद भी खनन विभाग कुंभकरण की नीद सोता रहता है सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण खनन क्षेत्र में आये दिन हादसा होता रहता है
हाई टेंशन तार के नीचे मनको की धज्जियां उड़ाके हो रहा था घटना स्थल वाली मेसर्स विजय कुमार की पत्थर खदान में खदान के ऊपर हाई टेंशन तार है पत्थर खदान में होने वाले ब्लास्टिंग से भी तार कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है लेकिन विभाग के आँख बंद कर लेने वाले नीति का नतीजा है कि खनन क्षेत्र में मनको की धज्जियां उड़ाई जा रही है
इस सम्बंध में मृतक मुंशी गिरीश पांडे के परिजन का कहना है कि पत्थर खदान में मुंशी का काम करते थे सुबह वह खदान में काम करवा रहे थे तभी खदान मालिक की टिपर खदान में आई और उन्हें धक्का मारी वह बोल्डर के ऊपर गिर गए तभी टिपर उन्हें कुचल दिया मामला सन्दिग्ध लग रहा है हम लोगो की बात जिला प्रशासन द्वारा नही माना गया तो हमलोग कड़ा कदम उठाएंगे