लूटपाट का प्रयास करने के मामले में दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,तालाश जारी

लूटपाट का प्रयास करने के मामले में दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,तालाश जारी
डाला(संवाददाता काजल पासवान)डाला हाथीनाला थाना क्षेत्र अन्तर्गत लूटपाट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने दो लोगो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियो की तलाश में जुट गयी है इस सम्बंध में हाथीनाला थाना प्रभारी सूर्य भान ने बताया कि मंगलवार की साम विंढ़मगंज थाना क्षेत्र के घिवही गांव निवासी रमेश कुमार यादव अपनी मोटरसाईकिल द्वारा रावर्टसगंज से अपने घर घिवही जा रहे थे।तभी हाथीनाला-दुद्धी मार्ग पर एक ही मोटरसाईकिल पर सवार दो लोग उनका पिछा करने लगे और अचानक उनकी मोटरसाईकिल के आगे अपनी मोटरसाईकिल बेड़िया कर उनको रोकने लगे तभी रमेश गिर गये।इसके बाद पीछा कर रहें दोनो लोगो ने उनसे लूटपाट करने का प्रयास करने लगे।तभी वे बचाव हेतु चिलाने लगे।जिसके बाद लूटपाट करने वाले दोनो भाग गए।जिसके बाद वे थाने पर वापस आकर घटना की लिखित तहरीर दिया।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की धारा 393 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपीयो की तलाश में जुटी है।