जॉब कार्ड पर लगेगी हाजिरी मजदूर किसान मंच के प्रतिनिधिमंडल को बीडियो दुद्धी ने दिया आश्वासन
जॉब कार्ड पर लगेगी हाजिरी मजदूर किसान मंच के प्रतिनिधिमंडल को बीडियो दुद्धी ने दिया आश्वासन
दुद्धी (रवि सिंह)काम करने वाले मजदूरों की जॉब कार्ड पर हाजिरी लगाने, बकाया मजदूरी का भुगतान करने, उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार प्रवासी मजदूरों को एक हजार रुपए और राशन किट देने के सवाल पर आज मजदूर किसान मंच के नेता कृपाशंकर पनिका के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ दुद्धी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. इस वार्ता में बीडियो दुद्धी ने नेताओं को आश्वस्त किया की दुद्धी के हर गांव में मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा और उस पर हाजिरी लगाई जाएगी यदि कोई अधिकारी यह काम नहीं करता और उसके विरुद्ध शिकायत पाई जाती है तो कार्यवाही भी होगी. इस संबंध का आदेश वह तत्काल जारी करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में तुर्रीडीह के प्रधान विध्वंस घसिया, रामफल गोंड़, विजय गोंड़ आदि लोग शामिल रहे.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दुद्धी के मुरता, महुआरिया, सरडीहा, पकरी, बोम, बधाडूं, नगंवा, अमवार समेत तमाम गांव का मजदूर किसान मंच की टीम ने दौरा किया था और यह पाया था की मनरेगा में कराए जा रहे कामों में मजदूरों को जाब कार्ड तक उपलब्ध नहीं कराया गया है और जॉब कार्ड पर आमतौर पर हाजिरी नहीं चलाई जा रही है. कई गांव में यह भी देखने को मिला कि एक महीना काम करने के बाद भी मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. जो मजदूर बाहर काम करने गए थे और वापस लौटे हैं उन्हें भी काम नहीं मिल रहा है. ऐसी स्थिति में मजदूर किसान मंच ने बीडियो से मांग की कि वह है लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए न्याय उचित कार्यवाही करें और मनरेगा के नियमों के तहत हाजिरी लगाने व बकाया मजदूरी का तत्काल भुगतान करने का कष्ट करें.