मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण कार्य ज़ोर शोर से

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण कार्य ज़ोर शोर से
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे के मद्देनजर प्राथमिक विद्यालय केवली में हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण कार्य ज़ोर शोर से चल रहा है। प्राथमिक विद्यालय केवली में हेलीपैड के निर्माण के लिए सामग्री गिराई जा रही है और हेलीपैड निर्माण के लिए प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। मिर्जापुर के अधीक्षण अभियंता अनिल मिश्रा गुरुवार की शाम को केवली पहुंचे और हेलीपैड निर्माण कार्य का जायजा लिये।इसके पूर्व बुधवार की रात जिलाधिकारी एस. राजलिंगम प्राथमिक विद्यालय केवली पहुंचे और हेलीपैड निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।वहीं जिले के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी,एसडीएम जैनेंद्र सिंह, बीईओ उदयचंद्र राय हेलीपैड निर्माण के लिए जोर शोर से लगे है। और दर्जनों मजदूर लगातार काम कर रहे हैं। निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार ने बताया कि शुक्रवार शाम तक हेलीपैड बनकर तैयार हो जाएगा।