उत्तर प्रदेश
वृद्ध व्यक्ति के हत्या के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वृद्ध व्यक्ति के हत्या के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घोरावल(पी डी)सोनभद्:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में एक ही परिवार के लोगों में मंगलवार को जमकर लाठी डंडे चले थे जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई थी वहीं तीन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार की शाम दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मृतक रामनाथ यादव की पत्नी यशोदा देवी की तहरीर पर आरोपित शिवशंकर पुत्र स्व राम नाथ तथा दिनेश पुत्र रमाशंकर के खिलाफ 304 504 आईपीसी के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। यशोदा देवी ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उनके पति रामनाथ के साथ परिवार के शिवशंकर तथा दिनेश ने साइकिल बनवाने को लेकर आपस में विवाद तथा मारपीट कर ली थी। जिसमें उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में मंगलवार की शाम रामनाथ की मौत हो गई थी।