उत्तर प्रदेश
चोरो ने घर में सेंधमारी कर चोर नकदी व आभूषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस

चोरो ने घर में सेंधमारी कर चोर नकदी व आभूषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस
डाला(काजल पासवान संवाददाता)डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत डाला चढ़ाई पर बुधवार की रात एक घर में सेंधमारी कर चोर नकदी, आभूषण और कपड़ा चुरा ले गए। घटना की जानकारी बृहस्पतिवार की सुबह घर वालों को हुई।
मकान मालिक दीनानाथ ने बताया कि वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सो रहे थे। रात्रि में चोरों ने घर के पिछले हिस्से में सेंधमारी कर अंदर रखे आभूषण आदि चुुुरा ले गए। सुबह उनकी नींद खुली तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था। आशंका होने पर देखा तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा था और दीवार में सेंधमारी की गई थी। बताया कि घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। चौकी इंचार्ज एसके सोनकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।