उत्तर प्रदेश
अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर हरिओम त्रिपाठी बनें करमा के एक दिन के इस्पेक्टर

अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर हरिओम त्रिपाठी बनें करमा के एक दिन के इस्पेक्टर
करमा:अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर कक्षा 9 का छात्र हरिओम त्रिपाठी बने करमा के एक दिन के इस्पेक्टर उनके द्वारा क्षेत्र में हुई का अपराध रजिस्टर नम्बर4का व शिकायती प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर छठ पूजा के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हरिओम त्रिपाठी से बात करनें पर उन्होंने बताया कि मुझे बड़ा अच्छा महसूस
हो रहा था मैं आगे चलकर इस्पेक्टर बनना चाहता हूं एक दिन के इस्पेक्टर बनने पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को धन्यवाद दिया मौके पर उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय, शेषनाथ यादव, रबिन्द्र कुमार, शाहिद यादव समेत समस्त स्टाप मौजूद रहे।