बेरोजगारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का युवा कांग्रेस ने आज से शुरू किया अभियान

बेरोजगारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का युवा कांग्रेस ने आज से शुरू किया अभियान–
1- जिले के स्थानीय कंपनियों/ परियोजनाओं में नौजवानो/युवाओ को नहीं मिल रही वरीयता
2- युवा कांग्रेस लंबे समय से लगातार स्थानीय कंपनियों में जिले सोनभद्र के युवाओं को वरियता देने की कर रहा है बात
3- कांग्रेस काल में स्थापित कंपनियों ने गैर कांग्रेसी सरकारों में भूला अपना दायित्व
4- युवा कांग्रेस जनपद में स्थापित कंपनियों में जाकर खुद करेगा मांग
5- सूबे के मुखिया को नौजवानों के रोजगार को लेकर भी करनी चाहिए बड़ी घोषणाएं
सोनभद्र::भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र की एक आकस्मिक बैठक रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के चाचा नेहरू पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रखी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने कहा कि युवा कांग्रेस लगातार जनपद में स्थापित कंपनियों/परियोजनाओं में स्थानीय युवाओं के वरीयता की बात को लेकर लगातार लड़ाई लड़ रहा है ,लेकिन इन कंपनियों के कानों पर जूं भी नहीं रेंग रही कांग्रेस काल में स्थापित इन परियोजनाओं /कंपनियों का निर्माण इसलिए किया गया था कि यहां के स्थानीय आदिवासी ,दलित ,पिछड़े, गरीब, युवा, नौजवान ,बेरोजगार एवं आम जनमानस के बच्चों को अपने भविष्य को लेकर दर-दर की ठोकरें खानी न पड़े , लेकिन पिछले 30 सालों में जब से कांग्रेस की सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं है यह कंपनियां मनमाना कर रही हैं और यहां के स्थानीय नौजवानों को उनका अधिकार और सम्मान उनकी वरीयता के आधार पर नहीं दिया जा रहा है ।इसको लेकर युवा कांग्रेस सोनभद्र आजसे ” नौजवान/ बेरोजगार, युवाओं के सम्मान में युवा कांग्रेस सोनभद्र मैदान में ” अभियान शुरू कर रहा है। जिसको लेकर युवा कांग्रेस स्वयं जाकर परियोजनों /कंपनियों के अधिकारियों से इस विषय पर बात/ मांग करेगा, ये लड़ाई तब तक चलेगी जब तक इनका अधिकार इनको नहीं मिल जाता । आशु दुबे ने यह भी कहा कि आज जनपद में प्रदेश के मुखिया मौजूद हैं और नौजवानों को लेकर भी हम उम्मीद करते हैं कि कोई बड़ी घोषणा जरूर की जाएगी वर्तमान सरकार में युवा /नौजवानों का दुर्भाग्य रहा कि उनका बहुत शोषण हुआ रोजगार मिल नहीं पा रहा है नौजवान दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है करोड़ों युवा बेरोजगार हो गए हैं कई बड़ी कंपनियां बंद हो गई हैं इन सब को देखते हुए इस सरकार को बड़ी कंपनियों का निर्माण करना चाहिए जहां पर युवाओं को रोजगार मिल सके और उनका भविष्य हो सके ।युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि नौजवानों को वर्तमान सरकार से बहुत उम्मीद थी लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया ,विधानसभा रॉबर्ट्सगंज युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने कहा की वायदे तो वर्तमान सरकार ने बहुत किए और युवा केवल वातो को ही देखते-देखते धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश का सरकार का 3 साल से ज्यादा निकल गया,
लेकिन नौजवानों को अपना भविष्य सुरक्षित नहीं देखने को मिला जिससे यहां का युवा बहुत ही परेशान है। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में सोशल मीडिया के कोऑर्डिनेटर सूरज वर्मा, घोरावल विधानसभा के उपाध्यक्ष गौतम आनंद,घोरावल विधानसभा महासचिव नवीन मौर्य ,रॉबर्ट्सगंज विधानसभा महासचिव अंशु मद्धेशिया, रजत सोनी, शिवम चौबे, रमेश, अनूप, विकास उपस्थित रहे ।