उत्तर प्रदेश

अमवार ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का हुआ शिलान्यास

अमवार ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का हुआ शिलान्यास

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह ने किया भूमिपूजन दर्जनो भाजपा के नेतागण बने साक्षी

इस परियोजना निर्माण उपरांत ब्लॉक क्षेत्र के 32 गांव( 60 राजस्व) गांव को मिलेगा घर तक मिलेगा शुद्ध पानी

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:हर घर नल योजना के तहत आज अमवार ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का शिलान्यास मुख्य अतिथि आज ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह गोंड के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन कर किया गया| वैदिक मंत्रों के उच्चार से विधिवत हुए भूमि पूजन में भाजपा के तमाम नेतागण साक्षी बने, इससे पूर्व कार्यक्रम में आये समूह की महिलाओं व ग्रामीणों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन का लाइव प्रसारण देखा| इस दौरान गुरमुरा के एक महिला से भारत के प्रधान मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सहारे वार्ता की और उसका कुशल क्षेम जाना और हर घर नल योजना से होने वाले संभावित लाभ को लेकर भी चर्चा की| कांफ्रेसिंग खत्म होने के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि अब ब्लॉक क्षेत्र का कोई भी गांव पानी की समस्या से नही जूझेगा ,गांव के ग्रामीणों को उनके घर के टोटियों तक पीने के लिए शुद्ध पेयजल पहुँचाया जाएगा जिससे आधी बीमारिया तो ऐसे हो भाग जाएंगी| भाजपा नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोगों का बराबर सम्मान है और सरकार की कोई भी योजना अंतिम व्यक्ति के हितों के ध्यान में रख कर लागू किया जाता है| पूर्व जिला महामंत्री व वर्तमान प्रधान संघ अध्यक्ष अमवार प्रधान ईश्वर प्रसाद निराला ने कहा कि भाजपा की सरकार अब हर गरीबों को पीने के लिए शुद्ध पानी घर की टोटियों तक पहुँचाएगी यह बहुत बड़ी उपलब्धि है अब यहां की जनता बनने वाले कनहर सिचाई परियोजना से निकली नहरों की पानी से अपने खेतों को तो अभिसिंचित करेगी ही साथ ही अब शुद्ध पानी का सेवन करेगी जिससे यहां के लोगों के स्वास्थ्य स्तर में वृद्धि होगी इसके साथ ही साथ अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रकट किए और इस परियोजना की महत्वता को बतलाया|इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू सिंह ,विपिन बिहारी , मनोज मिश्रा ,दिलीप पांडेय , सुरेंद्र सिंह ,सुरेंद्र अग्रहरि ,रामेश्वर राय , प्रेमनारायण उर्फ़ मोनू सिंह ,ओमप्रकाश मिश्रा ,मनीष जायसवाल,ईश्वर प्रसाद निराला के साथ भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहें वहीं दूसरी ओर बीडीओ रामकांत सिंह , एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा ,जेई एमआई जैसवार ओमप्रकाश ,सचिव कमलेश भारती , राघवेंद्र सिंह ,चांदनी गुप्ता समेत ब्लॉक के तमाम कर्मचारी मौजूद रहें

अमवार परियोजना से ब्लॉक क्षेत्र के 32 गांव होंगे लाभन्वित

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:खण्ड विकास अधिकारी रमाकांत सिंह कहा कि 206 करोड़ 72 लाख के अनुमानित लागत से तैयार होने वाली अमवार ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना से अब ब्लॉक क्षेत्र के 32 ग्राम पंचायतों के कुल 60 को घर घर पाइप लाइन के सहारे नल की टोटियों द्वारा पीने के लिए स्वच्छ जल पहुँचाया जाएगा| इसके लिए अमवार में एक इंटेक वेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा 4 ओवरहेड टैंक 2 रिजर्व वायर बंनेंगे| क्षेत्र के धरतीडोलवा ,जामपानी ,मुरता व ख़ुर्शीटोला में ओवर हेडेड टैंक बनाई जानी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button