उत्तर प्रदेश

बेखौफ होकर डग्गामार आटो ओवरलोड सवारी बैठाकर राबर्ट्सगंज ओबरा जाते हुए

बेखौफ होकर डग्गामार आटो ओवरलोड सवारी बैठाकर राबर्ट्सगंज ओबरा जाते हुए

यातायात परिवहन विभाग सोनभद्र सुस्त डग्गामार वाहन चालक मस्त

चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्केट बस स्टैंड पर प्रतिदिन ऑटो चालक बेखौफ होकर राजमार्ग सड़क पर कई संख्या में लाइन से सड़क के बीचो-बीच सवारी के चक्कर में खड़ा करके बेखौफ होकर ओवरलोड सवारी बैठाकर चोपन से राबर्ट्सगंज जाते हैं जिसका जीता जागता नमूना आप फोटो में देख सकते हैं मजे की बात करोना संक्रमण काल चल रहा हैं शासन का सख्त गाइड लाइन है कि मास्क सभी के लिए अनिवार्य है उसके बावजूद कोई भी ऑटो चालक मास्क अपने चेहरे पर नहीं लगाते हैं और साथ ही साथ पूरे टैंपू में 10 से 12 ओवरलोड सवारी बैठाकर प्रतिदिन चलते हैं बहुत सारे ड्राइवरों के पास लाइसेंस नहीं है फिर भी बिना डर भय मजे से सवारी ढोते हैं स्थानीय प्रशासन को जनहित में शासनादेश को देखते हुए सभी ऑटो चालकों का मास्क ड्राइविंग लाइसेंस और पूरा कागज चेक करते हुए ही चलने की अनुमति दी जानी चाहिए यही हाल चोपन से जुगैल चलने वाले ऑटो चालकों का है वहां के चालक इतने मनबढूं है कि टैंपू के अगल-बगल सवारी लटका कर चलते हैं और हर दो-तीन रोज बाद ऑटो का एक्सीडेंट जंगल रोड पर होता है फिर भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती हैं जिसके कारण टैंपू में यात्रा करने वाले सवारी एक्सीडेंट के कारण असमय काल के गाल में समा जाते हैं
इस संदर्भ में एंटी करप्शन बोर्ड ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जे‌ एनचौबे ने कहांकि ऐ जो डग्गामार वाहन बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां उड़ाते हुए 10 से 12 सवारी बैठाकर रावटसगंज से ओबरा धड़ल्ले से चल रहे हैं जबकि मुख्य राजमार्ग सड़क पर आरटीओ ऑफिस का कार्यालय है इसके बावजूद इन्हें कोई डर नहीं है इसका मतलब यह प्रतीत होता है कि आरटीओ विभाग की सहमति से यह लोग ओवरलोड सवारी बैठाकर बड़े आराम से चलते हैं श्री जे एन चौबे ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित कराते हुए जनहित में आग्रह किया कि मुख्य राजमार्ग पर ऑटो द्वारा जो नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है इस पर तत्काल रोक लगाया जाए और सभी ड्राइवरों के लाइसेंस ऑटो का पूरा कागज चेक करके तभी चलने दिया जाए अन्यथा इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे आम जनता का शोषण यह समय दुर्घटना से बच सके अन्यथा विवश होकर जनहित को देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय में जनहित में रिट पिटिशन दाखिल किया जाएगा समस्त जिम्मेदारी जनपद सोनभद्र यातायात विभाग की होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button