*दिल्ली से वैवाहिक समारोह में UP आने वालों का होगा कोविड टेस्ट*

*दिल्ली से वैवाहिक समारोह में UP आने वालों का होगा कोविड टेस्ट*
*लखनऊ-:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के शनिवार को वैवाहिक समारोह में लोगों की संख्या सौ तक सीमित करने के बाद अब बड़ी तैयारी है। वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से किसी भी जगह आने वाले हर शख्स की प्रदेश में कोविड जांच की जाएगी।
प्रदेश में अब दिल्ली से किसी भी साधन से आने वालों का कोविड टेस्ट होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार (आरके) तिवारी ने बताया कि दिल्ली से फ्लाइट, बस या ट्रेन से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वालों का अब निश्चित रूप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। दिल्ली सरकार की बड़ी लापरवाही का खामियाजा उत्तर प्रदेश के लोग नहीं भुगत सकते हैं। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते जहां एक तरफ दिल्ली सरकार हरियाणा और यूपी की सीमा लगातार रैंडम कोविड टैस्ट कैंप लगाकर निगरानी में जुटी है वहीं अब उत्तर प्रदेश ने अपनी तरफ दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए कोविड टेस्ट कराने की घोषणा की है।