ट्रक से कुचलकर दरोगा की मौत

ट्रक से कुचलकर दरोगा की मौत
सोनभद्र/वाराणसी रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ पर सोमवार को ट्रक से कुचलकर दरोगा की मौत हो गई। दरोगा अजय कुमार यादव (44) बिहार के भभुआ स्थित चांद के रहने वाले थे। घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
अजय कुमार यादव सोनभद्र जनपद में वायरलेस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। वह सोमवार सुबह स्कूटी से वाराणसी स्थित अपनी बहन के यहां गृह प्रवेश में जा रहे थे। तभी टेंगरा मोड़ पर स्कूटी फिसलने से ट्रक के नीचे आ गए।ट्रक केे पहिए में फंसने से दरोगा बुरी तरह जख्मी हो गए। काफी देर बाद ट्रक के पहिए को खोलकर बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस उन्हें इलाज के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार दरोगा अजय कुमार यादव मिर्जापुर पुलिस लाइन में पत्नी राधिका के साथ रहते थे। घटना की सूचना परिजनों को देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।