उत्तर प्रदेश

मैनेज का खेल में सराबोर है जिम्मेदार ,साखू के बल्ली का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़कर छोड़ा

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| रेनुकूट वन प्रभाग का विंढमगंज रेंज का करहिया बिट वनकर्मियों द्वारा अवैध धनउगाही का सुरक्षित ठिकाना बन गया है,यहां अवैध कार्यो में मैनेज का खेल इतना फ़ौरी होता है कि उच्च अधिकारियों को भनक तक नहीं लगती| इसकी बानगी आज भोर में ग्रामीणों को देखने को मिली नाम ना छापने के शर्त पर एक ग्रामीण सूत्र ने बताया कि एक फरेस्टगॉर्ड व वन दरोगा ने आज घिचोरवा वन चौकी के पास से जंगल से कटे 5 साखू के बल्ली को ट्रैक्टर से परिवहन होते पकड़ा और घंटे भर नहीं बीते की ट्रैक्टर को सेटिंग गेटिंग कर छोड़ दिया और साखू के बल्ली को घिचोरवा वन चौकी पर रखवा लिया|इस संदर्भ में फरेस्टगॉर्ड सुनील कुमार से सेलफोन से वार्ता की गई तो उन्होंने घटना से इनकार करते हुए लकड़ी ना पकड़ने की बात कही और सकपकाते हुए फोन काट दिया | वहीं ग्रामीणों की माने तो पांचों बोटे घिचोरवा वन चौकी पर रखे गए थे ,ग्रामीणों ने आशंका जताई कि अब कलई खुलने के डर से पांचों बोटों को वहां से हटवा दिए जाने की तैयारी है| ग्रामीणों ने बताया कि करहिया में 4 – 5 दिन पूर्व एक अवैध बालू का परिवहन करता हुआ टिपर ने वन विभाग के बोलेरों में टक्कर मार दी थी, फिर इसके बाद दूसरे टिपर संचालक ने मौके पर पहुँच कर 15 हजार में मामला का सेटिंग कराया था|अब देखना यह है घटना को बड़े साहब संज्ञान ले कोई कार्रवाई करते हैं मामले की अनदेखी कर देते है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button