*पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस से सुरक्षा की लगायी गुहार

उमेश कुमार सिंह
सोंनभद्र, अनपरा *पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस से सुरक्षा की लगायी गुहार*
बीजीआर कम्पनी के मैनेजर द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकिया देने वाले के खिलाफ पुलिस ने किया एफआईआर दर्जं
अनपरा,सोनभद्र- शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना चौकी अंतर्गत बीना एनसीएल में कार्यरत आउट सोर्सिंग कम्पनी *बीजीआर के मैनेजर कार्तिक सिंह* ने *दैनिक जागरूक एक्सप्रेस के उर्जान्चल ब्यूरो विक्रम सिंह सोढ़ी* निवासी औड़ी अनपरा को अचानक रात्रि तकरीबन एक बजे सेल फोन कॉल कर खुद का आतंकवादी,नक्सलियों से सम्बन्ध बताते हुए खुद को माफिया का हवाला देकर गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकियां दे डाली पत्रकार विक्रम सिंह ने एक लिखित तहरीर थाने में देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की लगायी गुहार
सुबह मामले की मिली जानकरी के बाद उर्जान्चल के अन्य पत्रकार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय कोतवाली अनपरा के प्रभार सम्भाल रहे *वरिष्ठ उपनिरीक्षक सर्वानन्द सिंह यादव* को लिखित रूप से मामले से अवगत कराया गया साथ ही वही मौके पर मौजूद *पिपरी सीओ विजय शंकर मिश्रा* ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए धमकियां देने वाले *कार्तिक सिंह* के खिलाफ अनपरा पुलिस द्वारा 154/2020 धारा 504,507 के तहत मामला पंजीकृ कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।