उत्तर प्रदेश

दुर्घटना को दावत देता रेलवे हॉस्पिटल जाने वाला सड़क

दुर्घटना को दावत देता रेलवे हॉस्पिटल जाने वाला सड़क

चोपन रेल प्रशासन की अधिकारी मस्त रेल कर्मचारी परेशान

Chopan(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)चोपन रेलवे कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत रेल परिसर में स्थित रेलवे सरकारी हॉस्पिटल जाने का रास्ता इतना जर्जर और खतरनाक हो गया है कि बाइक से आने जाने वाले रेल कर्मचारी एक्सीडेंट का शिकार भी होते रहते हैं यदि किसी रेलकर्मी को अपने घर के मरीज को लेकर रेलवे हॉस्पिटल जाना होगा तो उन्हें इसी उबड़ खाबड़ गड्ढे वाले सड़क से जाना पड़ता है जिसके कारण उन्हें 5 मिनट का रास्ता 20 मिनट में तय करना होता है तब जाकर वह धीरे धीरे बाइक से रेलवे हॉस्पिटल पहुंचते हैं सोचिए यदि किसी रेल कर्मचारी के परिजन की गंभीर स्थिति हो तो पता लगा कि वह हॉस्पिटल पहुंचते ही असमय काल के गाल में समा जाएगा लेकिन चोपन रेल प्रशासन सोया हुआ है और इस उबड़ खाबड़ सड़क को बनवाने का प्रयास नहीं कर रहा जिससे रेल कर्मियों में अंदर ही अंदर गुस्सा हैं मजे की बात यह है कि यहां रेल प्रशासन के तीन जिम्मेदार अधिकारी जैसे डीo टीo एमo,एo ईo एनo,आईo ओo डब्लयूo निवास करते हैं और आवास चोपन में ही है इसके बावजूद कंट्रोल ऑफिस के बगल में स्थित रेलवे हॉस्पिटल का सड़क इन जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं दिखता है यह सोचनीय विषय है यदि कोई कर्मचारी इनके इस तानाशाही रवैया का विरोध

करता है तो यह सभी अधिकारी एक साथ अपनी कलम चला कर रेल डिवीजन में ट्रांसफर की सिफारिश करके उस कर्मचारी का ट्रांसफर करा देते हैं जिसके कारण सभी कर्मचारी सहमें रहते हैं और डर के मारे इनके किसी भी तानाशाही रवैए का विरोध करने से बचते हैं रेल कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे चोपन के अधिकारियों को इस प्रकरण पर गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल रेलवे हॉस्पिटल के सड़क का निर्माण कराना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button