उत्तर प्रदेश
अज्ञात व्यक्तिओ ने बारातियों के साथ की मारपीट,शीशा फोड़ा

अज्ञात व्यक्तिओ ने बारातियों के साथ की मारपीट,शीशा फोड़ा
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)ग्राम पंचायत चोपन क्षेत्र अंतर्गत बहुत मुसीबत से लोग अपने घर के लक्ष्मी को विदा करने के लिए एक -एक रुपये इक्ट्ठा करते हैं जो अपनी बच्ची का शादी में लगा कर उसकी जीवन बना देते हैं लेकिन शायद आस-पास के गलती या शराब के नशे में धुत लोगों के एक गलती पूरी इज्जत खराब कर
जाती हैं वही बताते चलें कि बीरबल फुल्की के विक्रेता के नाम से जाने जाना वाला ब्यक्ति अपने घर के बच्ची की शादी बड़े ही धूमधाम से कर रहा था तभी बरातियों और घर के आसपास के कुछ अज्ञात लोगो मे झड़प हो गया जिससे गुस्से में आकर लोगों ने दूल्हे के गाड़ी का शीशा फोड़ दिया कुछ लोगो को चोट भी आई ।
काफी देर बाद समझाने बुझाने के बाद शादी के कार्यक्रम की शुरुआत हुई और पड़ोस के अज्ञात लोग वहां से फरार हो गये