दिल्ली में प्रदूषण तो शासन प्रशासन मीडिया हुई गंभीर

दिल्ली में प्रदूषण तो शासन प्रशासन मीडिया हुई गंभीर
सोनभद्र में बढ़ा प्रदूषण तो शासन-प्रशासन मीडिया मौन प्रदूषण का नजारा
डाला(संवाददाता काजल पासवान)डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग डाला बाड़ी की यह हालात यह है कि यहां प्रतिदिन शाम के टाइम 5:00 बजने के बाद सड़क पर इतना ज्यादा क्रशर फील्ड का प्रदूषण रहता है कि सामने से कौन आ रहा है क्या सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता हैं साथ ही साथ बाइक चालकों को भी दिखाई नहीं देता जिसके कारण यहां आए दिन एक्सीडेंट होता है और असमय काल के गाल में समा जाते हैं अभी कुछ दिनों पहले कई एक्सीडेंट हुए हैं जिसमें ज्यादातर लोगों की मौतें हो गई लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन खनन विभाग प्रदूषण विभाग मौन हैं इसके लिए कौन जिम्मेदार है स्थानीय प्रशासन या जनता या क्रेशर संचालक स्थानी संभ्रांत नागरिकों और निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि क्रेशर संचालकों द्वारा जो प्रदूषण किया जा रहा है उनके खिलाफ जांच करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें तथा उन्हें सख्त हिदायत दी पानी का छिड़काव और फुआरा तब तक चालू रखें जब तक उनका क्रेशर चलता है दिल्ली में तो बड़े वायु प्रदूषण को लेकर सभी टीवी चैनलों अखबारों में चर्चा का विषय बन गया है कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति काफी देयनीय हो गई है टीवी चैनलों में चर्चा का विषय बन गया है
वहीं दूसरी तरफ जनपद सोनभद्र वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग बारी डाला, ओबरा चोपन रोड शारदा मंदिर, में भी प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर है उसके बाद भी क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला प्रशासन, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, मीडिया के लोग मौन हैं डाला बारी स्थित क्षेत्र का नजारा अपनी आंखों से देख ले