उत्तर प्रदेश

बैंको के हडताल के कारण करोड़ो का लेनदेन ठप,ग्राहक परेशान

बैंको के हडताल के कारण करोड़ो का लेनदेन ठप,ग्राहक परेशान
सोनभद्र : आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर अखिल भारतीय बैंक हड़ताल में गुरुवार को जिले के 150 से अधिक बैंक शाखाओं में कामकाज नहीं हुआ। कर्मियों ने शाखा के बाहर प्रदर्शन किया और पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। इससे लगभग 180करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। डाकघर के कर्मियों ने भी नारेबाजी की। भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मी भी हड़ताल पर रहे।

बैंकों के निजीकरण रोकने व सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने इंडियन बैंक, पंजाब नैशनल बैंक के समक्ष नारेबाजी करने वाले कर्मियों ने कहा कि विशाल कारपोरेट एनपीए को वसूल किया जाए, बैंक जमा राशियों पर ब्याज दर बढ़ायी जाए, नियमित बैंकिग कार्यों की आउटसोर्सिंग रोकी जाए, बैंकों में पर्याप्त भर्तियां की जाएं, बैंक कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना के समाप्त करें और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। नेतृत्व करने वाले राज्य कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष विध्यवासिनी मिश्रा, बैंक कर्मी मुकेश वर्मा, अजय कुमार, अजीत, निशांत, पप्पू, दीपेश आदि शामिल रहे। इंडियन बैंक के समक्ष नारेबाजी करने वालों में स्टेट चेयरमैन प्रकाश वर्मा, पीएन राय, महेंद्र सिंह, राम प्रकाश, शिव चंद्र, रमाशंकर मौर्य, पवन सिंह, प्रीति, काजल, राजेश आदि शामिल रहे।

डाक विभाग  के कर्मचारियों ने की हडताल-:कन्फेडरेशन आफ सेंट्रल गर्वमेंट इंप्लाइज एवं वर्कर्स केंद्रीय कर्मचारी परिषद के आह्वान पर डाक कर्मियों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि हमारी मांगों जब तक पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन चलेगा। समान कार्य का समान वेतन दिया जाना चाहिए। राब‌र्ट्सगंज स्थित डाकघर के समक्ष प्रदर्शन करने वालों में सुनील कुमार, सुशील कुमार, शिव मूरत यादव, आदित्यानंद पाठक, रितु सिंह, प्रेमनाथ आदि शामिल रहे।

एलआइसी कर्मचारी रहे हडताल पर-:

वाराणसी डिवीजन इन्श्योरेंस इम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले नारेबाजी किया। कर्मियों ने आइपीओ, निजीकरण, लेबर कोड बिल व किसान बिल का विरोध किया। कहा कि न्यूनतम वेतन 21 हजार की जाए, पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए और लंबित वेतन पुनरीक्षण तत्काल लागू हो। इसमें प्रेमनाथ त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह, सुरेंद्र सिंह, दयाशंकर, रामजी सिंह, अविनाश राय, वीरेंद्र कुमार, पूजा सिंह, प्रवीण आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button