उत्तर प्रदेश
KONE:: आकाशीय बिजली से किसान की मौत
KONE:: आकाशीय बिजली से किसान की मौत
(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशुनपुरवा में बुधवार की शाम आकाशीय विजली की चपेट में आने से कृषक हीरालाल साह उम्र करीब 64 वर्ष पुत्र स्व.कालिका प्रसाद की मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति घर के पालतू पशुओं को चराने के लिए घर से कुछ दूर गया था,तभी गरज चमक के साथ तेज़ बारिश होने लगी।हीरालाल बारिश से बचने के लिए महुए के पेड़ के नीचे बैठ गए तभी शाम लगभग 5 बजे आकाशीय बिजली गिरी व वे चपेट में आ गए।मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।बरसात बन्द होने के बाद जब परिजनों को जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया।मामले की सूचना थाना प्रभारी व स्थानीय लेखपाल को दे दी गयी है।